जयपुरः राजस्थान में गर्मी का प्रचंड रूप जारी है. 47 डिग्री के 'टॉर्चर' ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है. ऐसा लग रहा मानो रात के बाद सीधे दोपहर हो हो रही है. इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश में दिन के साथ रात में भी लोग गर्मी से त्रस्त है.
बुधवार को कई शहरों में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. दो शहरों में तो पारा अर्धशतक से मात्र 3 डिग्री दूरी पर पहुंचा. श्रीगंगानगर में 47.6 डिग्री तो पिलानी में 47.2 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ. 8 शहरों में पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है.
गर्मी झेलने के लिए तैयार रहोः
जयपुर में 44.8 डिग्री के साथ सीजन का सबसे गर्म दिन रहा रहा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी और गर्मी झेलने के लिए तैयार रहो. दो दिन में पारे में 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी संभव मानी जा रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि अभी लोगों को गर्मी का प्रचंड़ रूप और झेलना होगा.