पाकिस्तान पर भारत का चौतरफा प्रहार, भारत ने बगलिहार व सलाल बांध के गेट खोले

पाकिस्तान पर भारत का चौतरफा प्रहार, भारत ने बगलिहार व सलाल बांध के गेट खोले

नई दिल्ली : पाकिस्तान पर भारत ने चौतरफा प्रहार किया है. पाकिस्तान पर अब भारत ने जलप्रहार किया है. भारत ने बगलिहार व सलाल बांध के गेट खोले हैं. दोनों बांध के गेट खोलने से पाकिस्तान में बाढ़ के हालात बन सकते हैं. पाकिस्तान को बिना सूचना के बांध के गेट खोले गए हैं.

इससे सीमावर्ती इलाकों में उसकी सैन्यगतिविधियां भी काफी ज्यादा प्रभावित हो गई हैं. बीते पांच दिनों में यह दूसरा अवसर है, जब भारत ने पाकिस्तान पर वाटर स्ट्राइक की है. इससे पूर्व रविवार को भारत सरकार ने चिनाब का जल प्रवाह रोक दिया था.

बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. पाकिस्तान भारत पर हमला करने चला था लेकिन भारत ने हवा में ही पाकिस्तानी मिसाइल को ध्वस्त कर दिया. भारत ने पाकिस्तान की 15 शहरों में सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश को ही नाकाम कर दिया. इसी के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम उड़ा दिया. भारत ने पहली बार S-400 सुदर्शन चक्र वासु रक्षा मिसाइल का प्रयोग किया. कल रात भारत की ओर बढ़ रहे लक्ष्यों पर मिसाइल दागी. पाकिस्तान के हमले के बाद भारत ने आतंकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.

बीती रात पाकिस्तान ने कई शहरों पर हमले की कोशिश की:
बीती रात पाकिस्तान ने कई शहरों पर हमले की कोशिश की. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में सैन्य ठिकानों पर हमला किया. भारत ने पाकिस्तान के हमले को पूरी तरह नाकाम किया. पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल अटैक को नाकाम किया. भारत ने S-400 'सुदर्शन चक्र' से जवाबी वार दिया. भारत ने पहली बार पाक के खिलाफ S-400 का इस्तेमाल किया.

हमले को लेकर भारत सरकार का आधिकारिक बयान:
इस हमले को लेकर भारत सरकार का आधिकारिक बयान सामने आया. भारत सरकार ने कहा कि पाक ने बीती रात 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले किए. अवंतिपोरा, श्रीनगर में हमले की कोशिश की. श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट में भी हमले की कोशिश की. लुधियाना, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर में भी अटैक की कोशिश की. बठिंडा, श्रीनगर, फलौदी, भुज में भी हमले की कोशिश की. भारतीय सेना ने पाक के हमले को नाकाम कर दिया.

भारत ने चलाया ऑपरेशन सिंदूर:
बता दें कि पाकिस्तान पर भारत ने एयर स्ट्राइक की है. हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. भारत के हमले में पाकिस्तान के बहावलपुर में 100 आतंकी ढेर कर दिए. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया. मुरीदके में लश्कर ए तैयबा के हेडक्वार्टर पर हमला किया.  

4 ठिकाने पाकिस्तान में और 5 पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयरस्ट्राइक की गई. पाकिस्तान में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट पर हवाई हमला किया गया. भारतीय सेना ने मुजफ्फराबाद में 2 स्ट्राइक की. बहावलपुर में तीसरी स्ट्राइक की. कोटली में चौथी और चक अमरू में पांचवीं स्ट्राइक, गुलपुर में छठी और भींबर में सातवां स्ट्राइक, मुरीदके में आठवीं और सियालकोट में नवीं स्ट्राइक की.