नई दिल्ली: भारत के हमले से पाकिस्तान में इमरजेंसी के हालात हो गए है. पाकिस्तान के 10 शहरों में इमरजेंसी घोषित की गई. पाकिस्तानी सेना ने 10 शहरों में इमरजेंसी लगाई. पाकिस्तान में अनिश्चितकाल के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए. आपको बता दें कि पाकिस्तान की हर कोशिश को भारत ने नाकाम कर दिया. 48 घंटे में ही पाकिस्तान की कमर टूट गई. PAK के 50 से अधिक ड्रोन को हवा में नष्ट किया. भारत ने पाकिस्तान के कई फाइटर जेट मार गिराए. पाकिस्तान के 3 मेड इन चाइना फाइटर जेट ध्वस्त किया गया. सेना ने पाकिस्तान के दो F-16 और दो JF-17 मार गिराए.S-400 ने जम्मू में 8 मिसाइल मार गिराई.
कराची में अचानक सुनाई दी जबरदस्त धमाकों की आवाज:
आपको बता दें कि गुरुवार रात को पाकिस्तान के कराची में अचानक जबरदस्त धमाकों की आवाज सुनाई दी. बताया जा रहा है कि ये धमाके कराची के प्रमुख इलाकों में हुए. ISI यानी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के दफ्तर के पास एक जबरदस्त ड्रोन हमला हुआ. इस हमले से इलाके में हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं. सूत्रों के अनुसार हमले में ISI के दफ्तर को जानबूझकर निशाना बनाया गया. धमाके के कारण इलाके में पूरे दिन तनाव बना रहा. इस घटना के बाद कराची के 15 से ज़्यादा इलाकों में तूफानी माहौल हो गया. हालांकि, इस हमले में किसी बड़े जान-माल की हानि की जानकारी नहीं मिली है. इस घटना के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. उधर, इस हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
बढ़ा तनाव, सुरक्षा पर सवाल
पाकिस्तान के कराची में ISI दफ्तर के पास ड्रोन हमला होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सवालों के घेरे में आ गई है. ड्रोन के जरिये हुए इस हमले ने न केवल पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि जनता को भी गहरी चिंता में डाल दिया है. कराची के लोग अभी पूरी तरह से सहमे हुए हैं.