नई दिल्ली : गेहूं के निर्यात पर पाबंदी वापस लेने से केंद्र ने इनकार कर दिया है. गेहूं और गेहूं से बने उत्पादों के निर्यात पर पाबंदी फिलहाल जारी रहेगी. बिहार, असम, केरल, तमिलनाडु, प. बंगाल, पुड्डुचेरी में चुनाव होंगे.
इसके साथ ही आने वाले महीनों में त्योहारी मांग बढ़ेगी. ऐसे में आटा, मैदा, सूजी की कीमतों को काबू में रखने की जरूरत है. सरकार ने मई, 2022 में गेहूं के निर्यात पर पाबंदी लगाई थी.
2024-25 में गेहूं का रिकॉर्ड 11.53 करोड़ टन उत्पादन का अनुमान है. यह पिछले वर्ष की उपज 11.33 करोड़ टन से 2% ज्यादा है. लेकिन कीमतों को काबू में रखने के लिए निर्यात पर पाबंदी जारी रहेगी.