नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय श्रीलंका दौरे पर है. इस दौरान भारत-श्रीलंका के बीच कई समझौतों में करार हुआ. दोनों देशों के बीच 7 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. पीएम मोदी-दिसानायके की मौजूदगी में करार हुए. दोनों ने सहमति पत्रों का आदान-प्रदान किया. जिसमें सूचना-तकनीकी, रक्षा के क्षेत्र में भी समझौता हुआ. ऊर्जा के क्षेत्र में भी दोनों देशों के बीच करार हुआ.
मोदी ने कहा कि ये 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान हैं. श्रीलंका प्रगति के पथ पर अग्रसर है. हम कठिन समय में श्रीलंका के साथ थे. श्रीलंका मित्र विभूषण' सम्मान गर्व की बात है. श्रीलंका हमारा पड़ोसी नहीं, मित्र भी हैं. दोनों देशों के बीच आज कई करार हुए.
हम सहयोगी देशों को प्राथमिकता देते हैं. हर समय श्रीलंका के साथ खड़े हैं. भारत श्रीलंका की आर्थिक मदद करेगा. दोनों देशों की सुरक्षा एक-दूसरे पर निर्भर. मछुआरों को रिहा करने के लिए कहा है.