पुंछ (जम्मू-कश्मीर): पुंछ के तत्थापानी क्षेत्र में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए नियंत्रण रेखा (LoC) के पार मौजूद तीन पाकिस्तानी बंकरों को नष्ट कर दिया. इन बंकरों का उपयोग पाकिस्तान द्वारा भारतीय क्षेत्र में फायरिंग के लिए किया जा रहा था. सेना के इस ऑपरेशन के बाद क्षेत्र में तनाव कम हुआ है और स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही गोलीबारी का जवाब भारतीय सेना ने कड़े तेवरों में दिया. सेना ने खास ऑपरेशन के तहत PoK (पाक अधिकृत कश्मीर) में मौजूद तीन पाकिस्तानी बंकरों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. ये बंकर पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर फायरिंग और घुसपैठ की कोशिशों का मुख्य अड्डा बने हुए थे.
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से तत्थापानी सेक्टर में लगभग एक हफ्ते से रुक-रुक कर गोलीबारी की जा रही थी. इसमें भारतीय सीमा के भीतर के कई गांवों को निशाना बनाया गया. इसके चलते सीमा पर तनाव का माहौल बन गया था. भारतीय सेना ने सटीक जानकारी और तैयारी के बाद इन बंकरों को नष्ट करने की कार्रवाई को अंजाम दिया.
ऑपरेशन था योजनाबद्ध और सटीक:
भारतीय सेना की कार्रवाई पूरी तरह योजनाबद्ध और सटीक थी. सेना ने पहले बंकरों की स्थिति की जानकारी जुटाई और फिर बेहतरीन रणनीति के साथ इन्हें पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. इस ऑपरेशन से स्थानीय निवासियों को राहत मिली है और सीमा के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है. भारत सरकार ने पाकिस्तान से कहा है कि वह सीमा पर शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाए. अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.