नई दिल्ली: पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. भारतीय सेना ने दुश्मन की हरकतों का उचित जवाब देते हुए अपना पराक्रम दिखाया है. घटना के अनुसार, पाकिस्तान ने भारत के कुछ शहरों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइल हमले की योजना बनाई. लेकिन हमेशा की तरह भारतीय सेना ने अपनी सतर्कता और कुशलता का परिचय दिया.
पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट J-10, जिन्होंने भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की, उन्हें भारतीय सेना ने अपने S-400 डिफेंस सिस्टम से तुरंत ध्वस्त कर दिया. सुबह होते ही पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में ड्रोन हमले की तबाही देखी गई, जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कार्रवाई की कोशिश की. लेकिन भारतीय सेना ने हर बार की तरह इस बार भी सभी हमलों को पूरी तरह विफल कर दिया.
सेना के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायु क्षेत्र में दुश्मन का घुसपैठ करना नामुमकिन है. S-400 की शक्ति से लैस हमारी सेना पाकिस्तान के हर प्रयास को ध्वस्त करने में सक्षम है. भारत के इस जवाब ने न केवल पाकिस्तान को उसकी सीमा का एहसास दिलाया बल्कि उन्हें बड़ा रणनीतिक झटका भी दिया.
इस शानदार जीत के बाद भारतीय जनता और सेना ने देश के जवानों को सलाम किया. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमारी नज़रें हर वक्त दुश्मन पर होती हैं. देशवासियों को गर्व होना चाहिए कि भारतीय सेना हमेशा तैयार और सक्षम है.’
S-400 की शक्ति दिखी:
S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन के फाइटर जेट्स को पलभर में ध्वस्त कर दिया. भारत की यह प्रणाली अपने उत्कृष्ट लक्ष्य भेदन और उच्च कुशलता के लिए विश्वभर में जानी जाती है.
सुरक्षा की अभेद्य दीवार:
भारत के पास S-400 जैसी प्रणाली होने का अर्थ है कि वह अपने हवाई क्षेत्र में किसी भी दुश्मन को न घुसने देने का सामर्थ्य रखता है. यह भारतीय सेना की बढ़ती ताकत और मजबूत रक्षा प्रणाली का प्रमाण है.
पाकिस्तान की हार की कहानी:
बार-बार भारत को चुनौती देने वाले पाकिस्तान को फिर से पराजय का सामना करना पड़ा. भारतीय सेना ने इन गतिविधियों को कड़ा संदेश देते हुए हमेशा तैयार रहने का परिचय दिया.