नई दिल्लीः आतंक के खिलाफ भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. भारत के हमले में पाकिस्तान के बहावलपुर में 80 आतंकी ढेर हुए है. पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने हमले की पुष्टि की है. हमले के बाद पाकिस्तान में इमरजेंसी घोषित की गई है.
4 ठिकाने पाकिस्तान में और 5 पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में है. पाकिस्तान में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट पर हवाई हमला किया गया. भारतीय सेना ने मुजफ्फराबाद में 2 स्ट्राइक की. बहावलपुर में तीसरी स्ट्राइक की. कोटली में चौथी और चक अमरू में पांचवीं स्ट्राइक, गुलपुर में छठी और भींबर में सातवां स्ट्राइक, मुरीदके में आठवीं और सियालकोट में नवीं स्ट्राइक की.
80 आतंकी ढेरः
खुफिया एजेंसी RAW ने पाक में सभी टारगेट की पहचान की थी. जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. पाकिस्तान के बहावलपुर में 80 आतंकी ढेर हुए है.
सभी भारतीय पायलट सुरक्षितः
ऑपरेशन में शामिल सभी भारतीय पायलट सुरक्षित है. वहीं पाकिस्तान का कुछ भारतीय सैनिकों को हिरासत में लेने का दावा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये दावा किया है.
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर' किया है. न्याय हुआ, जय हिंद. 'हमने संयम बरता' पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर कोई हमला नहीं किया है. स्ट्राइक पर भारतीय सेना ने कहा कि आतंक का खात्मा करना मकसद है.