जयपुरः सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. रेलवे में बंपर भर्ती का अवसर है. असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 10 अप्रैल 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अब RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है.
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. ऑफलाइन या किसी अन्य रूप से भेजे गए फॉर्म को मान्य नहीं किया जाएगा. वहीं अगर बात करें आयु वर्ग की तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणी (SC, ST, OBC) के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
होम पेज पर भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करे.
मांगी गई जानकारी भरे.
दस्तावेज सत्यापित करे.