नई दिल्लीः शेयर बाजार आज उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 259.75 अंक मजबूत होकर 80,501.99 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 12.50 अंक की मामूली बढ़त के साथ 24,346.70 अंक पर बंद हुआ. जिसके चलते शुक्रवार को बाजार में सकारात्मक माहौल दिखा.
भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता और रिकॉर्ड GST संग्रह की खबरों का असर हुआ. विदेशी निवेशकों की खरीदारी ने भी बाजार में बढ़त को बढ़ावा दिया. हालांकि छोटे और मझोले शेयरों की चाल इससे उलट रही.
मिडकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी गिरकर बंद हुए. इसके चलते निवेशकों को आज कारोबार में 59,000 करोड़ का नुकसान हुआ है.