जयपुरः विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. इस दौरान जिला मुख्यालय पर कामकाजी महिलाओं हेतु हॉस्टल सुविधा को लेकर सवाल किया. अनीता भदेल का सवाल था. जो कि भदेल की अनुपस्थिति में दीप्ति माहेश्वरी ने पूछा. सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि डूंगरपुर, राजसमंद समेत 11 जिलों में भूमि आवंटन की प्रक्रिया अभी नहीं हुई.
अजमेर में भूमि आवंटन की प्रक्रिया हो चुकी है. पिछली सरकार में एक भी हॉस्टल नहीं खोला. हमारे मुख्यमंत्री के प्रयासों से बजट आवंटन हो चुका है. अविनाश गहलोत ने कहा कि कामकाजी महिलाओं के हॉस्टल के लिए अजमेर में भूमि आवंटन हो चुका है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अविनाश गहलोत की बात का खंडन किया. ऐसे में सदन में जोरदार हंगामा हुआ. कांग्रेस के विधायकों ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी की. अविनाश गहलोत के जवाब के खिलाफ प्रदर्शन किया. इंदिरा गांधी का नाम लेने पर विपक्ष ने एतराज जताया. सदन में आपस में तू-तू, मैं-मैं हुई. लड़ाई की नौबत आ गई, ऐसे में मार्शल को बुलाया गया.
जोगाराम पटेल और डोटासरा आमने-सामनेः
अविनाश गहलोत ने कहा कि तुम्हारी दादी इंदिरा गांधी को लेकर हॉस्टल खोले गए, उनका क्या हुआ ? अविनाश गहलोत के इस जवाब पर विपक्ष ने आपत्ति जताई. इतना ही नहीं पीसीसी चीफ डोटासरा अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंच गए. जोगाराम पटेल और पीसीसी चीफ डोटासरा आमने-सामने हो गए. स्पीकर की चेयर की तरफ बढ़ने के दौरान मार्शल बुलाए गए. इसके बाद हंगामा बढ़ने पर स्पीकर ने की आधा घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की.
#Jaipur: विधानसभा की कार्यवाही
— First India News (@1stIndiaNews) February 21, 2025
जिला मुख्यालय पर कामकाजी महिलाओं हेतु हॉस्टल सुविधा को लेकर सवाल, अनीता भदेल का है सवाल...#RajasthanWithFirstIndia @AvinashGehlot_ @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/3DhWreLrNF