जयपुर: जयपुर के चौमूं में हाईवे पर स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया. बस में करीब 30 से अधिक बच्चे सवार थे, बस के ब्रेक फेल के कारण हादसा होने की बात सामने आई है.
बस में सवार एक छात्र गम्भीर घायल हो गया वहीं शिक्षक आंनदीलाल शर्मा की मौत हो गई. मृतक शिक्षक के परिजन और ग्रामीण सरकारी अस्पताल में एकत्रित हो गए. SDM दिलीप सिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, शाहपुरा विधायक मनीष यादव,SHO प्रदीप शर्मा, सामोद SHO धर्म सिंह ने मृतक के परिजनों से समझाइश की. साथ ही मृतक के परिजनों को स्कूल प्रशासन की ओर से आर्थिक मुआवजा देने की बात पर सहमति बनी है.
बस हादसे में 5 सवाल जो मांग रहे जवाब !
- शीतकालीन अवकाश होने के बाद क्यों खुली थी स्कूल ?
- 2002 मॉडल की बस की आखिर कैसे हुई फिटनेस ?
- बस फिटनेस पर उठ रहे सवाल
- रजनी स्कूल के नाम से बस का रजिस्ट्रेशन जबकि बस पर लिखा सारांश कैरियर इंस्टिट्यूट
- बस की हालत को देखकर नहीं लगता है कि फिटनेस के योग्य बस ?
#Jaipur #चौमूं में हाईवे पर स्कूल बस एक्सीडेंट से जुड़ा मामला
— First India News (@1stIndiaNews) December 27, 2024
बस के ब्रेक फेल के कारण हादसा होने की बात आई सामने, बस में सवार एक छात्र गम्भीर घायल व शिक्षक आंनदीलाल शर्मा...#RajasthanWithFirstIndia #Accident @JprRuralPolice pic.twitter.com/1FY7qZP0m7