जयपुर : सीमा पर तनाव को देखते हुए ड्रग आयुक्तालय अलर्ट हो गया है. आपदा प्रबंधन की दृष्टि से ब्लड-कम्पोनेंट के पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए हैं. ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक ने ब्लड बैंकों को निर्देश दिए है. इसके साथ ही स्वैच्छिक रक्तदाताओं से समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
सभी जिलों में ADC, DCO के अवकाश रद्द किए गए हैं. जिलों में ब्लड स्टोरेज की स्थिति का जायजा लेने के लिए आपात बैठक बुलाई है. इससे पहले चिकित्सा विभाग के स्तर पर भी सभी चिकित्सक, स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. आपदा प्रबंधन की दृष्टि से निदेशालय स्तर पर कंट्रोल रूम शुरू किया गया है. 0141-2225624, 0141-2225000 कंट्रोल रूम नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेगा.
अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ. प्रवीण असवाल को प्रभारी बनाया गया है. साथ ही आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर्स और स्टाफ को कंट्रोल रूम में जिम्मा सौंपा है. बीकानेर और जोधपुर संभाग के समस्त CMHO से रोजाना समन्वय के निर्देश दिए हैं. इन चिकित्सा संस्थानों में मानव संसाधन, ब्लड, दवा, जांच, उपकरण, OT, ICU उपकरण व अन्य संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी कंट्रोल रूम को निर्देश दिए गए हैं. निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रविप्रकाश शर्मा ने आदेश जारी किए हैं.