जयपुर में व्यापारी के घर करोड़ों के आभूषण लूट का प्रकरण, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने 20 टीमों का किया गठन

जयपुरः जयपुर में व्यापारी के घर करोड़ों के आभूषण लूट की घटना हुई. सोमवार को विद्याधर नगर थाना इलाके में वारदात हुई. जिसके मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. और पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने  20 टीमों का गठन किया है. 

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले रखे नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात की. महिला ज्योति को बंधक बनाकर लूट की वारदात की थी. घटना के बाद पुलिस को अहम सुराग मिले है. इसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी है. और  जल्द मामले का पर्दाफाश कर सकती है.