जयपुरः देशभर में आज रामनवमी मनाई जा रही है प्रदेशभर में आज रामनवमी का उल्लास है. ऐसे में जयपुर में आज भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा के दौरान परकोटा क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. परकोटा क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा,बसें भी बंद रहेंगी.
ड्रोन से रूट का सर्वे होगा, एक हजार पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालेंगे. सूरजपोल अनाज मंडी से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा शुरू होगी. जो सूरजपोल गेट,सूरजपोल बाजार,रामगंज चौपड़,रामगंज बाजार,बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार,सांगानेरी गेट,बापू बाजार,न्यू गेट,चौड़ा रास्ता,त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार,छोटी चौपड़,चांदपोल बाजार स्थित श्रीरामचंद्रजी मंदिर पहुंचेगी.