जयपुरः जयपुर शहर अब दिल्ली, मुंबई,चैन्नई जैसे बड़े शहरों से आगे निकलता जा रहा है. ये कोई और नहीं बल्कि लोगों की बढ़ती रुची बता रही है. घर खरीदने के लिए लोगों में जयपुर का क्रेज बढ़ रहा है. जिसको लेकर नेशनल हाउसिंग बैंक के रेजिडेक्स के विश्लेषण में खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक दिल्ली, मुंबई,चैन्नई जैसे बड़े शहरों से जयपुर आगे निकला है.
50 शहरों में मकान की कीमत वृद्धि में जयपुर 27वें नंबर पर है. जयपुर का हाउसिंग इंडेक्स प्राइज दिसंबर 2023 में 130 अंक था, जो दिसंबर 2024 तक बढ़कर 140 अंक पर पहुंचा गया. टियर-2 सिटीज में गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 35 फीसदी कीमतें बढ़ी.
इडेक्स के अनुसार बेंगलुरु में 7.91, हैदराबाद में 5.46, कोलकाता में 8.08, अहमदाबाद में 13 और पुणे में 7.14 फीसदी मकान महंगे हुए है.