जैसलमेर जिला प्रशासन की चेतावनी, जिले में पटाखों पर सख्त प्रतिबंध, पटाखों की सभी दुकानें रहेंगी पूरी तरह बंद

जैसलमेर जिला प्रशासन की चेतावनी, जिले में पटाखों पर सख्त प्रतिबंध, पटाखों की सभी दुकानें रहेंगी पूरी तरह बंद

जैसलमेर: भारत और पाकिस्तान तनाव को देखते हुए जैसलमेर जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है. जैसलमेर जिले में पटाखों पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है. पटाखों की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. खरीद, बिक्री और उपयोग पर रोक है. आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी. सुरक्षा और शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए है.प्रशासन ने सख्त गाइडलाइन जारी की है. आमजन से नियमों का पालन करने की अपील की है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर जैसलमेर के रामगढ़ में शुक्रवार अलसुबह ड्रोन हमले की नापाक कोशिश की गई. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने वक्त रहते ड्रोन को मार गिराया. सीमावर्ती इलाका रामगढ़ लगातार टारगेट बना हुआ है. रामगढ़ को जैसलमेर का सबसे संवेदनशील इलाका माना जाता है. सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. 

वायुसेना और सेना ने बढ़ाई संयुक्त निगरानी:
सीमा पर तैनात जवानों की चौकसी ने एक बड़ा खतरा टाल दिया. रामगढ़ के पास ही गैस आधारित तापीय बिजलीघर मौजूद है. ड्रोन हमला इसी क्षेत्र के आसपास किए जाने की आशंका है. वायुसेना और सेना ने संयुक्त निगरानी बढ़ाई. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की. सीमाई इलाकों में पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ाई गई. बीते 24 घंटे में दूसरी बार पाकिस्तान की करतूत उजागर हुई है. रामगढ़ सहित पूरे जैसलमेर में हाई अलर्ट जारी है. आपको बता दें कि इससे पहले जैसलमेर के सूली डूंगर में पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा मिला है. 

एयर डिफेंस सिस्टम ने दिखाई सतर्कता और सटीकता:
मौके पर पहुंचे भारतीय सुरक्षा बलों ने मलबा जब्त किया है. पाकिस्तान ने राजस्थान में पांच सैन्य ठिकानों पर हमला किया था. जैसलमेर में भी ड्रोन से हमला करने की कोशिश की गई. भारतीय सुरक्षा बलों ने सभी पाकिस्तानी ड्रोन हवा में गिराए. एयर डिफेंस सिस्टम ने सतर्कता और सटीकता दिखाई. पाकिस्तान की साजिश एक बार फिर नाकाम हुई. पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने एयर स्ट्राइक की. सीमावर्ती इलाकों में सेना ने चौकसी बढ़ाई. जैसलमेर में हाई अलर्ट जारी किया गया. चप्पे-चप्पे पर नजर है. भारत ने पाकिस्तान को चेताया-'जवाब और भी कड़ा होगा.