जैसलमेर: जैसलमेर में हाई अलर्ट है. सेना क्षेत्र के पास घूमते 6 संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें से एक युवक पश्चिम बंगाल का, जबकि 5 स्थानीय निवासी है. जिनसे पूछताछ जारी है. ये गिरफ्तारी भारत-पाक तनाव के बीच की गई है. सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है.
सदर थाना ने दो संदिग्ध दीने खान और मुरीद खान को दबोचा है. शाहगढ़ थाना ने गजुओ की बस्ती निवासी रबन खान को पकड़ा है. पोकरण थाना ने दो युवक शेख सोनू (पश्चिम बंगाल) और शहादत अली को पकड़ा है. कोतवाली पुलिस ने एक और युवक को संदिग्ध गतिविधियों में पकड़ा है.
सभी गिरफ्तारियां भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 170 के तहत की गई हैं. सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम गहन पूछताछ कर रही है. जैसलमेर बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई है. सेना व खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं. सभी युवक सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास संदिग्ध हालत में मिले हैं.
पुलिस की पैनी नजर, सोशल मीडिया पर भी मॉनिटरिंग जारी है. आम जनता से अपील की गई है कि सैन्य क्षेत्र के पास न जाएं, संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. फोटो/वीडियो लेने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है.