जामा मस्जिद विवाद प्रकरण: BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बोले-जो भड़काने का काम कर रहा जनता उसको तिरस्कृत करें, उसको सम्मान नहीं दें

जामा मस्जिद विवाद प्रकरण: BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बोले-जो भड़काने का काम कर रहा जनता उसको तिरस्कृत करें, उसको सम्मान नहीं दें

जयपुर: जामा मस्जिद विवाद प्रकरण पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जो भड़काने का काम कर रहा जनता उसको तिरस्कृत करें. भड़काने का काम जो भी करता उसको सम्मान नहीं दें. उसको समझ में आ जाएगा ऐसे कृत्य नहीं करना चाहिए. मैंने मेरे नेता और कार्यकर्ता को किया आगाह, कोई भी ऐसा काम नहीं करना. किसी की भावनाओं को और किसी के सम्मान को ठेस पहुंचे.

हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. मदन राठौड़ ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों का भी सम्मान करते हैं. जहां पर किसी की आस्था टिकी हुई है. हम उसका पूरा सम्मान करेंगे और रक्षा भी करेंगे. सबसे पहले मैंने भी मेरे विधायक को फोन करके आगाह किया. मदन राठौड़ ने कहा कि प्रायश्चित करने के लिए कहा. उन्होंने प्रायश्चित भी किया और खेद भी प्रकट किया. इसके बाद मामले का पटाक्षेप हो जाना चाहिए था.

इसके बावजूद मामले में कुछ लोग एकत्रित होना चाहते थे. अच्छा हुआ एकत्रित नहीं हुए. नहीं तो ऐसी घटना हो सकती थी जिससे शांति व्यवस्था भंग हो जाए. मैं कांग्रेस के दोनों विधायकों को आग्रह करूंगा. किसी प्रकार का भड़काने का काम नहीं करें. हम जनप्रतिनिधि हैं हम शांति काम करवाने में हमारा योगदान दें. मामले में राजनीति नहीं है, इसमें राष्ट्र नीति है.आपको बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुई.

इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने 'मन की बात' पर अपनी बात रखते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मन की बात की. जिसमें पहलगाम की व्यथा उनके मन में थी. उसका दुख पीएम ने प्रकट किया. आम नागरिकों को धैर्य रखने की बात की. कस्तूरी रंजन का भी पीएम ने जिक्र किया. राजस्थान में सेव उत्पादन की बात को भी पीएम मोदी ने रखा.वहीं भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के निलंबन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि ज्ञानदेव आहूजा को अनुशासन समिति ने नोटिस दिया हुआ है. अनुशासन समिति ही उनके निष्कासन पर आगे की कार्रवाई करेगी.