पाकिस्तान की बेटी बनी भारत की बहू, अभिमन्यु सिंह शेखावत से हुआ जयश्री कुमारी सोढा का विवाह

जयपुर : पाकिस्तान की बेटी भारत की बहू बनी है. अभिमन्यु सिंह शेखावत से जयश्री कुमारी सोढा का विवाह हुआ है. जयश्री कुमारी पाकिस्तान के उमेरकोट सिंध निवासी हैं.

बानसूर के मंडिजा बसई निवासी अभिमन्यु के साथ बंधन में बंधी. 16 अप्रैल 2025 को जयपुर के केसर बाग, सिरसी रोड पर विवाह संपन्न हुआ. जयश्री  4 भाइयों की इकलौती बहन हैं. खुशनुमा माहौल में विवाह समारोह संपन्न हुआ.