JDA के प्रवर्तन दस्ते ने तीन विला को किया सील, सिरसी रोड बिंदायका के ग्राम नीमेड़ा में की कार्रवाई

जयपुर: JDA के प्रवर्तन दस्ते ने तीन विला को सील किया. मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेंद्र शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई हुई. सिरसी रोड बिंदायका के ग्राम नीमेड़ा में कार्रवाई की. 

अवैध कॉलोनी जानकी विहार में विला का निर्माण किया था. इन विला को सील प्रवर्तन दस्ते ने किया. अवैध कॉलोनी जानकी विहार में पहले भी निर्माण तोड़े गए थे. इसके बावजूद दोबारा विला का निर्माण कर लिया गया.