पंजाब के बाद धमाकों से दहला सिंध प्रांत, कराची के मलिर इलाके में हुआ जोरदार ब्लास्ट... आसमान में धुएं का गुबार

पंजाब के बाद धमाकों से दहला सिंध प्रांत, कराची के मलिर इलाके में हुआ जोरदार ब्लास्ट... आसमान में धुएं का गुबार

नई दिल्लीः पाकिस्तान में पंजाब के बाद सिंध प्रांत धमाकों से दहल गया है. कराची में धमाके हुए है. कराची के मलिर इलाके में जोरदार ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के बाद आसमान में धुएं का गुबार छा गया. 

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सीरियल ब्लास्ट किया गया. लाहौर में एक के बाद एक कई धमाके किए गए. धमाकों में कई लोगों की मौत की खबर मिल रही है. पंजाब के शेखूपुरा और घोटकी में भी धमाके किए गए. सियालकोट, चकवाल और गुजरांवाला में भी धमाके किए गए. घोटकी, गुजरांवाला में अस्पतालों में भीड़ लगी है.

मची अफरा-तफरीः
लाहौर में एक के बाद एक लगातार 3 धमाके हुए है. धमाकों से लाहौर में अफरा-तफरी मच गई है. शहर में दहशत का माहौल बन गया है. भयभीत लोग सड़कों पर आ गए है. लाहौर ओल्ड एयरपोर्ट के पास ये ब्लास्ट हुआ है. वाल्टन रोड, गोपाल नगर में भी धमाके की खबर है. वाल्टन एयरपोर्ट के पास ड्रोन धमाका हुआ है. एक चश्मदीद ने मिसाइल अटैक का दावा किया है. धमाकों के बाद आसमान में धुएं का गुबार दिखा, जिसे देख लोगों में अफरा तफरा मच गई. 

पाकिस्तान का एयरस्पेस बंदः
ऐसे में लाहौर एयरपोर्ट बंद कराया गया है. इस्लामाबाद एयरपोर्ट भी बंद किया गया है. ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान का एयरस्पेस पूरी तरह बंद किया है.