बकरों ने भरी उड़ान, जयपुर एयरपोर्ट से पहली बार हुए जिंदा बकरे निर्यात, अब अनुमति जारी होने के "राज" की खोजबीन

बकरों ने भरी उड़ान, जयपुर एयरपोर्ट से पहली बार हुए जिंदा बकरे निर्यात, अब अनुमति जारी होने के "राज" की खोजबीन

जयपुरः जयपुर एयरपोर्ट से पहली बार जिंदा बकरे निर्यात हुए है. मुंबई के निर्यातक ने जयपुर से दुबई निर्यात किए है. विश्वस्त सूत्रों ने अहम जानकारी दी है. 15.50 टन वजन के करीब 760 जानवरों का निर्यात हुआ. कल देर रात करीब 12 बजे कस्टम्स की क्लियरेंस मिली. 

जूम एयरलाइंस के चार्टर्ड प्लेन से आज अलसुबह  बकरों ने उड़ान भरी. जानवरों के निर्यात को लेकर कस्टम्स अधिकारियों व मांस निर्यातकों में चर्चा है. कई वर्षों से जयपुर से जिंदा जानवरों के निर्यात का प्रयास हो रहा था. 

जयपुर एयरपोर्ट से जानवरों के निर्यात की अनुमति नहीं मिल रही थी. अब अचानक देर रात अनुमति जारी होने के "राज" की खोजबीन हो रही है.