Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में इन सीटों पर तय हुए मुकाबले, जानिए कौन-कौन दिग्गज हैं आमने-सामने

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में इन सीटों पर तय हुए मुकाबले, जानिए कौन-कौन दिग्गज हैं आमने-सामने

जयपुर: देश में लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान के साथ ही सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई है. वहीं राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे, ऐसे में पहले ही घमासान तय हो गया है. राजस्थान में भाजपा फिर से 25 सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने को आतुर है तो वहीं कांग्रेस भी वापसी की उम्मीद में है. आपको बता दें कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है. राजस्थान में सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए रणनीति पर कार्य कर रही है. बीजेपी और कांग्रेस ने राजस्थान के लोकसभा उम्मीदवारों के लिए लिस्ट जारी की है.ऐसे में राजस्थान की 23 लोकसभा सीटों पर आमने-सामने का मुकाबला तय हो चुका है. वहीं भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने भी 5 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया है. चलिए आपको बताते है कि 25 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस और बीजेपी ने 24-24 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है. वहीं बीजेपी ने भीलवाड़ा और कांग्रेस ने बांसवाड़ा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. चलिए आपको बता दें कि 23 लोकसभा सीट पर कौन कौन उम्मीदवार आमने-सामने है और कहां से चुनाव लड़ रहा है.

BJP और कांग्रेस के इन प्रत्याशियों के बीच चुनाव मुकाबला तय:

संख्या लोकसभा सीट BJP उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार निर्दलीय
1. जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत करन सिंह उचियर्डा  
2. उदयपुर मन्नालाल रावत ताराचंद मीणा  
3. बीकानेर अर्जुन राम मेघवाल गोविंदराम मेघवाल  
4. चूरू देवेंद्र झाझरिया राहुल कस्वां  
5. अलवर भूपेंद्र यादव ललित यादव  
6. भरतपुर रामस्वरूप कोली संजना जाटव  
7. चित्तौड़गढ़ सी.पी. जोशी उदयलाल आंजना  
8. जालौर   लुम्बाराम चौधरी वैभव गहलोत  
9. अजमेर भागीरथ चौधरी  रामचंद्र चौधरी   
10. बांसवाड़ा  महेंद्र मालवीय ...........  
11. दौसा  कन्हैया लाल मीणा  मुरारी लाल मीणा  
12. गंगानगर  प्रियंका बालन कुलदीप इंदौरा  
13. झालावाड़ दुष्यंत सिंह उर्मीला जैन  
14. झुंझुनूं शुभकरण चौधरी बृजेंद्र ओला  
15. करौली - धौलपुर इंदु देवी जाटव  भजनलाल जाटव  
16. कोटा ओम बिरला प्रहलाद गुंजल  
17. नागौर ज्योति मिर्धा     RLP गठबंधन  
18. पाली पीपी चौधरी संगीता बेनीवाल  
19. राजसमंद महिमा विश्वेश्वर सिंह  दामोदर गुर्जर   
20. सीकर स्वामी सुमेधानंद सरस्वती CPM गठबंधन  
21. टोंक - सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनापुरिया हरिशचंद्र मीणा  
22. जयपुर मंजू शर्मा प्रतापसिंह खाचरियावास  
23. जयपुर ग्रामीण राव राजेंद्र सिंह  अनिल चोपड़ा  
24. भीलवाड़ा ................ डॉ. सीपी जोशी  
25. बाड़मेर-जैसलमेर कैलाश चौधरी उम्मेदराम बेनीवाल  रविंद्र सिंह भाटी

इन सीटों पर बड़ा ही रोचक मुकाबला:

राजस्थान में इस बार चुनाव एकतरफा होता नहीं दिख रहा लगातार दो चुनाव में शून्य का स्कोर खड़ा करने वाली कांग्रेस इस बार कईं सीटों पर भाजपा को जोरदार टक्कर देती दिख रही है. लिहाजा इस बार चुनाव बेहद रोचक होता दिख रहा है. करीब दस सीटें ऐसी है जहां इस बार बेहद हॉट मुकाबला देखने को मिलेगा.

संख्या लोकसभा सीट BJP उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार  निर्दलीय
1. अलवर भूपेंद्र यादव ललित यादव  
2. जयपुर मंजू शर्मा प्रतापसिंह खाचरियावास  
3. चूरू देवेंद्र झाझरिया     राहुल कस्वां  
4. चित्तौड़गढ़ सी.पी. जोशी उदयलाल अजाना  
5. बाड़मेर-जैसलमेर कैलाश चौधरी     उम्मेदराम बेनीवाल रविंद्र सिंह भाटी
6. नागौर     ज्योति मिर्धा RLP गठबंधन  
7. जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत करन सिंह उचियर्डा  
8.

टोंक - सवाई माधोपुर 

सुखबीर सिंह जौनापुरिया हरिशचंद्र मीणा  
9. सीकर स्वामी सुमेधानंद सरस्वती  CPM गठबंधन  
10. कोटा ओम बिरला प्रहलाद गुंजल        

राजस्थान में दो चरण में होगा मतदान:
चलो अब बात करते है राजस्थान लोकसभा सीटों के मुकाबले की, तो प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा. राज्य में 25 सीटों पर चुनावी मुकाबला होगा. राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को होगी. राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक कुल 7 चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

राजस्थान लोकसभा सीट   चरण  मतदान

गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण,

अलवर, भरतपुर, करौली – धौलपुर, दौसा, नागौर

पहला चरण 19अप्रैल

अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालौर, झालावाड़-बारां,

जोधपुर, कोटा, पाली, राजसमंद, टोंक-सवाई माधोपुर, उदयपुर    

 दूसरा चरण    26 अप्रैल

गौरतलब है कि साल 2019 में यहां BJP ने 25 से 24 सीटें अपने नाम की थी. वहीं, कांग्रेस पार्टी खाता तक नहीं खोल पाई थी, राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होता है.