जयपुरः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला पुराना है. उस समय उसके पांच हजार शेयर होल्डर थे. तब बात थी आजादी के आंदोलन की. सरदार पटेल ने धन एकत्रित पर ऐतराज जताया था. 2008 नेशनल हेराल्ड का पब्लिकेशन बंद हो गया. ये किसी निजी व्यक्ति को दे नहीं सकते है. लोन नहीं चुकाने पर यंग इंडिया कंपनी बनाई.
करोड़ों की संपत्ति के केवल 50 लाख रुपए में शेयर ट्रांसफर कर दिए. हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी यंग इंडिया में ट्रांसफर कर दी. यंग इंडिया क्या काम करती है ये किसी को पता नहीं? ED ने सोनिया गांधी,मोतीलाल वोरा समेत कई नेताओं को पूछा. एक तरह से ये गांधी मॉडल ऑफ करप्शन था. अब कानून सम्मत कार्रवाई होगी. गांधी परिवार को कानून का साथ देना चाहिए. कांग्रेसी बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे है.
वक्फ संपत्ति का प्रबंधन गैर मुस्लिम नहीं करेंगेः
वक्फ कानून को लोगों को पढ़ना चाहिए. इस कानून में ऐसी कोई बात नहीं जिसका विरोध किया जा सके. हम वक्फ की संपत्ति छीन नहीं रहे. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जांच होगी. जो संतुष्ट नहीं वो कोर्ट में जा सकता है. वक्फ संपत्ति का प्रबंधन गैर मुस्लिम नहीं करेंगे. निगरानी के लिए दो गैर मुस्लिम को जोड़ा गया. 2024 में वक्फ संपत्ति डबल हो गई. लेकिन आमदनी उतनी ही रह गई. गरीब मुसलमान के लिए तो उपयोग नहीं हुआ. बल्कि धनाढ्य मुस्लिमों ने संपत्ति को अपने काम में लिया.
हिंदुओं का पलायन बर्दाश्त नहींः
बंगाल सीएम संघीय ढांचे का विरोध कर रही है. वहां आग लग रही है हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. हिंदुओं का पलायन बर्दाश्त नहीं होगा. केंद्रीय सरकार नजर रख रही. प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा देने का अधिकार है.