जयपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुई. इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने 'मन की बात' पर अपनी बात रखते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मन की बात की. जिसमें पहलगाम की व्यथा उनके मन में थी.
उसका दुख पीएम ने प्रकट किया. आम नागरिकों को धैर्य रखने की बात की. कस्तूरी रंजन का भी पीएम ने जिक्र किया. राजस्थान में सेव उत्पादन की बात को भी पीएम मोदी ने रखा.
वहीं भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के निलंबन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि ज्ञानदेव आहूजा को अनुशासन समिति ने नोटिस दिया हुआ है. अनुशासन समिति ही उनके निष्कासन पर आगे की कार्रवाई करेगी.