जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे भारतीय सेना के जवानों की सुरक्षा और उनके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए देशवासियों की भूमिका और सेना का मनोबल बनाए रखना बेहद अहम है.
मदन राठौड़ ने बताया कि विशेष तौर पर बॉर्डर क्षेत्र के जिलों में लोगों की सहायता के लिए सरकार ने विशेष टीमों का गठन किया है. ये टीमें जरूरतमंद लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएंगी. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता भी उन क्षेत्रों में आम जनता की सेवा के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे.
राठौड़ ने बातचीत में कहा कि देश के नागरिकों को सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर 0141-2225040 जारी किया, जिसे बीजेपी ऑफिस में स्थापित एक कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी को कोई परेशानी हो, तो वे इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
भारत के साथ पाकिस्तान ने युद्ध शुरू कर दिया है, पाकिस्तान आवासीय बस्तियों में ड्रोन हमले करवा रहा है. सैनिकों की सुरक्षा, सफलता के लिए हमने अभियान चलाया है. मंदिरों में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया. बॉर्डर क्षेत्र में मुकाबले के लिए भाजपा ने टीम तैयार की है. सरकार ने भी नियुक्ति दी है. भाजपा कार्यकर्ता अब वहां पर मोर्चा संभालेगा. राशन, पानी, शेल्टर, दूध, खाना सहित कई मुद्दों पर समाधान करेगा.