नई दिल्लीः पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस बंद किए है. दोपहर 12 बजे तक एयर स्पेस बंद किए है. ऐसे में सभी प्रकार की उड़ानों पर रोक लगाई है. पाकिस्तान के 4 शहरों में जोरदार धमाके हुए है. पाकिस्तान के 3 एयरबेस के पास धमाके हुए है.
रावसपिंडी में नूर खान एयरबेस के पास धमाके सुने गए है. मुरीद,रफीकी एयरबेस के पास धमाके सुने गए. 3 एयरबेस पर 6 मिसाइलें दागी.
पाकिस्तान के पेशावर में जोरदार धमाका हुआ है. पेशावर में धमाके की आवाज दूर तक गूंजी है. पाकिस्तान का दावा है कि एयरबेस पर हमला हुआ है. लाहौर,सियालकोट,कराची एयरपोर्ट बंद किया गया है. इस्लामाबाद एयरपोर्ट भी बंद किया है.