नई दिल्लीः मानसून तय समय से 8 दिन पहले केरल पहुंच गया है. मानसून 16 साल में सबसे जल्दी केरल पहुंचा है. 28 राज्यों में आंधी-बारिश और गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. आज तमिलनाडु, कर्नाटक के कई इलाकों में पहुंचने की संभावना है.
एक हफ्ते में देश के दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों को कवर कर सकता है. 4 जून तक मध्य और पूर्वी भारत को कवर कर सकता है. मौसम विभाग ने 24 मई के लिए दो तरह के रेड अलर्ट जारी किए है. पहला भारी बारिश और दूसरा भीषण गर्मी का. गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र,कर्नाटक,केरल में 200 mm तक बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में अगले सात दिन तक भारी बारिश हो सकती है. देश के कुल 28 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में 27 मई तक गर्म हवाओं का रेड अलर्ट जारी किया है. इस साल मानसून में अल नीनो की संभावना नहीं है.