नई दिल्ली: भारत को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. भारत के हमले में मोस्ट वांटेड आतंकी ढेर हो गया. बहावलपुर में आतंकी रऊफ अजहर मारा गया. रऊफ अजहर आतंकी मसूद अजहर का भाई था. सेना ने एयर स्ट्राइक में आतंकी को मार गिराया. रऊफ अजहर कंधार हाईजैक IC-814 का मास्टरमाइंड था. आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी.
भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए कार्रवाई की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुसार इस हमले में करीब 90 आतंकियों को मारा गया है. भारत ने इस कार्रवाई को 'सिंदूर ऑपरेशन' कहा है. भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों का प्लान बनाया गया था. वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक को 'कायराना' बताया है.
मुजफ्फराबाद में 2 स्ट्राइकः
4 ठिकाने पाकिस्तान में और 5 पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में है. पाकिस्तान में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट पर हवाई हमला किया गया. भारतीय सेना ने मुजफ्फराबाद में 2 स्ट्राइक की. बहावलपुर में तीसरी स्ट्राइक की. कोटली में चौथी और चक अमरू में पांचवीं स्ट्राइक, गुलपुर में छठी और भींबर में सातवां स्ट्राइक, मुरीदके में आठवीं और सियालकोट में नवीं स्ट्राइक की.
राफेल से दागी गई स्कैल्प मिसाइलः
पाक में आतंकी ठिकानों पर राफेल से हमला किया गया है. फाइटर जेट राफेल से स्कैल्प मिसाइल दागी गई है. वायुसेना ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद क्षेत्रों को निशाना बनाया. ये इलाके लंबे समय से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते हैं. हमले में लश्कर और जैश के टॉप कमांडर ढेर हुए है.