जयपुरः आईफा अवार्ड के प्लेटफार्म पर प्रदेश की नई फिल्म नीति जारी होगी. आज फिल्म नीति और पर्यटन नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रजेंटेशन देखे. फिल्मों में राजस्थान को मिले स्क्रीन टाइम के आधार पर इंसेंटिव तय होगा. पर्यटन सचिव रवि जैन, आयुक्त वीपी सिंह, अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी मौजूद रहे. फिल्म समूहों के प्रतिनिधि, निर्माता निर्देशक और विभाग के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.
दूसरे राज्यों की फिल्म पर्यटन पॉलिसी का भी तुलनात्मक अध्ययन किया जा चुका है. फिल्म शूटिंग की अनुमति को और सरल बनाया जाएगा. राजस्थान के पर्यटन उत्पादों के प्रमोशन पर फोकस रहेगा. फिल्म में राजस्थान को मिले स्क्रीन टाइम के अनुपात में अनुमति व अन्य ग्रांट तय होगी.
#Jaipur: आईफा अवार्ड के प्लेटफार्म पर जारी होगी प्रदेश की नई फिल्म नीति
— First India News (@1stIndiaNews) February 12, 2025
आज फिल्म नीति और पर्यटन नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने देखे प्रजेंटेशन, फिल्मों में राजस्थान को मिले स्क्रीन.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews #IIFA @my_rajasthan @KumariDiya… pic.twitter.com/ckFy7yZFuy