भीषण गर्मी और लू के बीच राहत की खबर, राजस्थान-एमपी समेत 20 राज्यों में झमाझम बरसेंगे मेघ

भीषण गर्मी और लू के बीच राहत की खबर, राजस्थान-एमपी समेत 20 राज्यों में झमाझम बरसेंगे मेघ

नई दिल्लीः भीषण गर्मी और लू के बीच राहत की खबर आई है. राजस्थान-एमपी समेत 20 राज्यों में झमाझम मेघ बरसेंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग से इस बार अच्छी बारिश के संकेत मिले है. इसके मुताबिक इस साल देश में 106 प्रतिशत मानसूनी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. 

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून सही राह पर है. और अगले पांच दिनों में केरल तट पर दस्तक दे सकता है. पहले केरल में मानसून की शुरुआत 31 मई से बताई थी. लेकिन अब अगले पांच दिनों में मानसून केरल तट पर पहुंच सकता है. 

इसके मुताबिक जून से 4 महीने तक सामान्य से अधिक बारिश दर्ज होगी. अब तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर प्रगति लगभग सामान्य है. ऐसे में मानसून को लेकर किसी भी देरी की संभावना नहीं जताई जा रही है. इसके बाद उत्तर-पश्चिम भारत को प्रचंड गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.