ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग

नई दिल्ली : ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखलाया गया है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही है. भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे रही है. जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई है. फायरिंग में हरियाणा का एक जवान शहीद हो गया है और 4 जवान घायल हो गए हैं. 

बता दें कि पहलगाम के बदले में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है. बीती देर रात पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर स्ट्राइक की गई. इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए है. भारत के एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान ने सेना को हमले की खुली छूट दे दी है.

इस पर अब NSA अजित डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री और NSA वांग यी से बात की. डोभाल ने दो टूक जवाब देते हुए कहा की भारत, पाकिस्तान से जंग नहीं चाहता है. लेकिन पाकिस्तान ने कोई हिमाकत की तो एक बार फिर उसे करारा जवाब मिलेगा. भारत का इरादा आगे बढ़ने का नहीं है. 
इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड एयर स्ट्राइक की . यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास की गई. इस हमले में पाकिस्तान के 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. 

गौरतलब है कि  22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी को निशाना बनाया था. जिसमें भारत के 26 टूरिस्ट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और आतंकवादियों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.