Air Strike on Pakistan: "ऑपरेशन सिंदूर", पश्चिमी राजस्थान में हाई अलर्ट, कोई फ्लाइट नहीं होगी संचालित... जोधपुर एयर स्पेस रहेगा बंद

Air Strike on Pakistan: "ऑपरेशन सिंदूर", पश्चिमी राजस्थान में हाई अलर्ट, कोई फ्लाइट नहीं होगी संचालित... जोधपुर एयर स्पेस रहेगा बंद

जोधपुर: "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद पश्चिमी राजस्थान में हाई अलर्ट है. जोधपुर एयरपोर्ट से 3 दिन तक कोई फ्लाइट संचालित नहीं होगी. 10 मई को सुबह 5:30 बजे तक जोधपुर एयर स्पेस बंद रहेगा. जोधपुर एयरपोर्ट सामरिक दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी एडवाइजरी जारी की है. जोधपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. CISF के हथियारबंद जवान कड़ी नजर रख रहे है. एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. मनोज उनियाल ने जानकारी दी है. 

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद श्रीगंगानगर में हाई अलर्ट है. श्रीगंगानगर जिले के सभी स्कूलों में छुट्टियां की गई है. आज होने वाली परीक्षाओं को रद्द किया गया है. जिले की तमाम एजेंसी हाई अलर्ट मोड पर है. वहीं जिले में कई स्कूलों में बच्चों को मॉक ड्रिल करवाया गया. 

मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की मौतः
पहलगाम के बदले में भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" किया है. "ऑपरेशन सिंदूर" में मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की मौत हुई है. बहावलपुर के एक मदरसे में जैश प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के मारे जाने की खबर है. कई पाकिस्तानी हैंडल्स मौलाना मसूद अज़हर के परिवार के मारे जाने की पुष्टि कर रहे है. 

90 आतंकी ढेरः
हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. भारत के हमले में पाकिस्तान के बहावलपुर में 90 आतंकी ढेर हुए है. लश्कर का टॉप कमांडर हाफिज अब्दुल ढेर हुआ है. अब्दुल मुरीदके के मरकज में मारा गया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया. मुरीदके में लश्कर ए तैयबा के हेडक्वार्टर पर हमला किया. मुरिदके में लश्कर हैडक्वार्टर से एंबुलेंस निकली है. हाफिज सईद के ठिकाने से एंबुलेंस निकली है. ऐसे में अब भारत के हमले से पाकिस्तान डर गया है. इशाक डार तुर्की के राजदूत से मिले है. 

पाकिस्तान में दहशत का माहौलः
एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में अफरा तफरी का माहौल है. पाकिस्तान की मस्जिदों से घोषणा की गई है कि पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. मस्जिदों से लोगों से अपील की जा रही है कि सभी लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचे. घरों में कोई भी न रहे. 

मुजफ्फराबाद में 2 स्ट्राइकः
4 ठिकाने पाकिस्तान में और 5 पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में है. पाकिस्तान में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट पर हवाई हमला किया गया. भारतीय सेना ने मुजफ्फराबाद में 2 स्ट्राइक की. बहावलपुर में तीसरी स्ट्राइक की. कोटली में चौथी और चक अमरू में पांचवीं स्ट्राइक, गुलपुर में छठी और भींबर में सातवां स्ट्राइक, मुरीदके में आठवीं और सियालकोट में नवीं स्ट्राइक की. 

राफेल से दागी गई स्कैल्प मिसाइलः
पाक में आतंकी ठिकानों पर राफेल से हमला किया गया है. फाइटर जेट राफेल से स्कैल्प मिसाइल दागी गई है. वायुसेना ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद क्षेत्रों को निशाना बनाया. ये इलाके लंबे समय से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते हैं. हमले में लश्कर और जैश के टॉप कमांडर ढेर हुए है. 

फाइटर जेट मार गिराएः
भारत ने पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट मार गिराए है. एक F-16 और एक JF-17 लड़ाकू विमान मार गिराया है. पंपोर में पाकिस्तान का JF-17 मार गिराया है. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने F-16 जहाज को धूल चटाई. F-16 विमान कश्मीर पर हमले की कोशिश कर रहा था.

पाकिस्तान ने एयर स्पेस किया बंदः 
भारतीय स्ट्राइक से पाकिस्तान खौफजदा है. पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस बंद किया है. पाकिस्तान से होकर गुजरने वाली फ्लाइट डायवर्ट हुई. अधिकांश इंटरनेशनल फ्लाइट्स ने अपना रास्ता बदला है. पाकिस्तानी एयर स्पेस पर सन्नाटा छाया है. लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट को बंद किया गया है. 

पाकिस्तान में अफरा-तफरीः
वहीं एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के स्थानीय अस्पतालों में भारी अफरा-तफरी का माहौल है. हालात को देखते हुए बहावलपुर, पंजाब में इंटरनेट बंद की आशंका है. पाक के पंजाब प्रांत में सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे. 

तीनों सेनाओं ने मिलकर चलाया ऑपरेशनः
भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन चलाया. आर्मी, नेवी, एयरफोर्स का ज्वॉइंट ऑपरेशन हुआ. तीनों सेनाओं के सिस्टम का इस्तेमाल हुआ. हमलों में अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ. सभी टारगेट्स की लोकेशन इंटेलिजेंस एजेंसियों ने मुहैया कराई थी.  

2 न्यूक्लियर देश युद्ध के कगार परः
पहलगाम के बदले में भारत ने  'ऑपरेशन सिंदूर' किया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. हमले में पाकिस्तान के बहावलपुर में 90 आतंकी ढेर हुए है. एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि 2 न्यूक्लियर देश युद्ध के कगार पर है. पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाई से युद्ध की नौबत है. दो परमाणु देश युद्ध की कगार पर आ गए है.