जयपुरः विधानसभा में सभी दलों की बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकार का काम बनाना होता है. बिगाड़ने का काम सरकार का नहीं होता है. यह कभी स्कूल बंद करने की बात करते हैं. कभी कॉलेज बंद करने की बात करते हैं.
अभी जिले खत्म कर दिए, नगर निगम भी खत्म कर रहे हैं. इनको दिक्कत क्या है, डबल पार्षद होंगे, डबल अधिकारी होंगे. शहरों का विकास अच्छा होगा.
लाखों की तादाद में जयपुर, जोधपुर और कोटा की जनसंख्या है. मैनेजमेंट अच्छा होगा.नगर निगम खत्म करने की बात कर रहे हैं. इससे नुकसान होगा इससे विकास का कार्य नहीं होगा.
#Jaipur: विधानसभा में सभी दलों की बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) February 17, 2025
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- 'सरकार का काम होता बनाना, बिगाड़ने का काम सरकार का नहीं होता...#RajasthanWithFirstIndia @TikaRamJullyINC @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/HuiTeKZRx0