पहलगाम अटैक के बाद भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, आनन-फानन में बुलाया संसद का विशेष सत्र

पहलगाम अटैक के बाद भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, आनन-फानन में बुलाया संसद का विशेष सत्र

नई दिल्लीः पहलगाम अटैक के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने आनन-फानन में संसद का विशेष सत्र बुलाया है. कल शाम 5 बजे नेशनल असेंबली का विशेष सत्र बुलाया गया है. 

विशेष सत्र में पाकिस्तान-भारत तनाव, नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थिति और पहलगाम घटना के बाद के घटनाक्रम पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है. पहलगाम हमले के बाद आनन-फानन में बुलाए सत्र पर सबकी नजरें टिकी है. 

पाकिस्तान ने आज फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. LoC पर पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन सीजफायर तोड़ा है. कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ राजौरी में पाकिस्तान ने फायरिंग की है. मेंढर, नौसेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में भी फायरिंग की. भारतीय सुरक्षाबलों ने गोलबारी का करारा जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हुई.