भारत के दोबारा हमले के डर से घबराई पाक सेना, कई इलाकों में ब्लैक आउट, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा

भारत के दोबारा हमले के डर से घबराई पाक सेना, कई इलाकों में ब्लैक आउट, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा

नई दिल्लीः भारत के दोबारा हमले के डर से पाक सेना घबराई हुई है. पाकिस्तानी सेना ने कई इलाकों को खाली करने को कहा है. पाक सेना ने कसूर और बहावलनगर को खाली करने को कहा है. जहां से पाक सेना ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा. 
 
सियालकोट और नरवाल को भी पाक सेना खाली करवा रही है. पाकिस्तानी पंजाब के कई इलाकों में ब्लैक आउट किया गया. पाक सेना ने अपने कैंट इलाके में ब्लैक आउट किया. भारत के फिर हमले के डर से पाक ने ब्लैक आउट किया. पाकिस्तान के सियालकोट कैंट में ब्लैक आउट किया गया. 

कई शहरों में ब्लैक आउट:
पाकिस्तान के कई शहरों में ब्लैक आउट किया गया है. रावलपिंडी में अगले आदेश तक ब्लैक आउट किया गया है. रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय है. 

इस्लामाबाद में प्रशासन की लोगों से घरों में रहने की अपील. लोगों से घर के अंदर रहने को कहा जा रहा है. लोगों से घर की सभी लाइट बंद रखने को कहा गया है.