बीती रात पाकिस्तान ने की कई शहरों पर हमले की कोशिश, भारतीय सेना ने किया नाकाम

बीती रात पाकिस्तान ने की कई शहरों पर हमले की कोशिश, भारतीय सेना ने किया नाकाम

नई दिल्लीः ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीती रात पाकिस्तान ने कई शहरों पर हमले की कोशिश की. लेकिन भारत ने पाकिस्तान के हमले को पूरी तरह नाकाम किया. हमले को लेकर भारत सरकार ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा कि पाक ने बीती रात 15 से ज्यादा शहरों पर हमले किए. 

अवंतिपोरा, श्रीनगर में हमले की कोशिश. जम्मू, पठानकोट में भी हमले की कोशिश. लुधियाना, अमृतसर में भी अटैक की कोशिश. बठिंडा, श्रीनगर, फलौदी, भुज में भी हमले की कोशिश. लेकिन भारतीय सेना ने पाक के हमले को नाकाम किया. 

बता दें कि पाकिस्तान पर भारत ने एयर स्ट्राइक की है. हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. भारत के हमले में पाकिस्तान के बहावलपुर में 90 आतंकी ढेर हुए है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया. मुरीदके में लश्कर ए तैयबा के हेडक्वार्टर पर हमला किया.  

4 ठिकाने पाकिस्तान में और 5 पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयरस्ट्राइक की गई. पाकिस्तान में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट पर हवाई हमला किया गया. भारतीय सेना ने मुजफ्फराबाद में 2 स्ट्राइक की. बहावलपुर में तीसरी स्ट्राइक की. कोटली में चौथी और चक अमरू में पांचवीं स्ट्राइक, गुलपुर में छठी और भींबर में सातवां स्ट्राइक, मुरीदके में आठवीं और सियालकोट में नवीं स्ट्राइक की.