पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे ड्रोन हमले, दूर-दूर तक सुनाई दे रही तेज धमाकों की आवाज

पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे ड्रोन हमले, दूर-दूर तक सुनाई दे रही तेज धमाकों की आवाज

पोकरणः पोकरण में पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन से हमले किए जा रहे है. कुछ देर बाद एक बार फिर ड्रोन से हमले शुरू हुए है. दूर-दूर तक तेज धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. हालांकि आर्मी एयर डिफेंस की ओर से पाक की हरकत को नाकाम किया जा रहा है. 

इससे पहले उरी और पुंछ के बाद कुपवाड़ा में भी फिर फायरिंग शुरू हो गई है. LoC पर पुंछ में 2 गोले गिरे है. पड़ोसी देश ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ के सीमावर्ती क्षेत्र में दो गोले दागे है. जिसके बाद भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. 

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं. जिसके बाद उरी सेक्टर में सायरन बजने लगे और लोग सतर्क हो गए. सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण इलाके में अलर्ट है.