नई दिल्ली : समूचा पाकिस्तान धमाकों से दहल उठा है. पाकिस्तान में सीरियल ब्लास्ट हो रहे हैं. पाक के 10 शहरों में 15 से ज्यादा धमाके हुए हैं. आज लाहौर, कराची, रावलपिंडी, बहावलपुर, गुजरांवाला में ब्लास्ट हुए हैं.
अभी अभी पाकिस्तान के उमरकोट में धमाका हुआ. रावलपिंडी में भी धमाके की खबर सामने आयी है. बहावलपुर में लगातार दूसरे दिन भी धमाके हुए हैं. पाकिस्तानी सेना ने 9 धमाकों की पुष्टि की है.
लाहौर में आर्मी कैंट इलाके में धमाका:
पाकिस्तान के लाहौर में आर्मी कैंट इलाके में धमाका हुआ है. लाहौर में ड्रोन हमले से भारी नुकसान हुआ है. ड्रोन हमले के बाद आर्मी कैंट इलाके में आग लगी है. लाहौर में नौसेना कैंप पर भी ड्रोन अटैक हुआ है. धमाकों में नौसेना कैंप को भारी नुकसान हुआ है.
रावलपिंडी में पाक एयरफोर्स के बेस पर ड्रोन अटैक:
रावलपिंडी में पाक एयरफोर्स के बेस पर ड्रोन अटैक हुआ है. एक साथ कई ड्रोन से हमला किया गया है. पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया है. हमले में एयरफोर्स को भारी नुकसान की खबर सामने आयी है.
मची अफरा-तफरीः
लाहौर में एक के बाद एक लगातार 3 धमाके हुए है. धमाकों से लाहौर में अफरा-तफरी मच गई है. शहर में दहशत का माहौल बन गया है. भयभीत लोग सड़कों पर आ गए है. लाहौर ओल्ड एयरपोर्ट के पास ये ब्लास्ट हुआ है. वाल्टन रोड, गोपाल नगर में भी धमाके की खबर है. वाल्टन एयरपोर्ट के पास ड्रोन धमाका हुआ है. एक चश्मदीद ने मिसाइल अटैक का दावा किया है. धमाकों के बाद आसमान में धुएं का गुबार दिखा, जिसे देख लोगों में अफरा तफरा मच गई.
भारत ने चलाया ऑपरेशन सिंदूर:
बता दें कि पहलगाम के बदले में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब दिया. भारत ने एयर सट्राइक करके पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला करके जवाब दिया. इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए . भारत के एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान ने भी अपनी सेना को हमले की खुली छूट दे दी.
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी को निशाना बनाया था. जिसमें भारत के 26 टूरिस्ट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और आतंकवादियों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.