जोधपुरः पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय सेना अलर्ट मोड़ पर है. पाक के नापाक इरादों के चलते और अधिक सतर्कता बढ़ाई गई है. हाई अलर्ट करने के साथ विशेष नजर रखी जा रही है. विश्वसनीय सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मारवाड़ के 5 जिले पाकिस्तान के निशाने पर होने की सूचना है.
जैसलमेर,बाड़मेर,बालोतरा,फलौदी और जोधपुर के निशाने पर होने की सूचना है. ऐहतियात के तौर पर इसीलिए ब्लैक आउट बढ़ाया गया था. स्कूलों में अवकाश करने के साथ और अधिक सावधानी बरती जा रही है. कल रात को भी ब्लैकआउट में योजनाबद्ध तरीके से मॉनिटर किया था.
पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने गणेश मंदिर की टेकरी से मोर्चा संभाला था. तो डीसीपी राजर्षी राज वर्मा और आलोक श्रीवास्तव ने जोधपुर के मेहरानगढ़ किले से नजर रखी. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल पूरी तरह से सड़कों पर एक्टिव थे. 15 मिनट के ब्लैकआउट के बाद जैसे ही हाई अलर्ट की सूचना मिली तब पूरी रात का ब्लैकआउट का फैसला हुआ.