पाकिस्तान ने आज फिर सीजफायर तोड़ा, भारत की ओर से दिया गया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने आज फिर सीजफायर तोड़ा, भारत की ओर से दिया गया मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने आज फिर सीजफायर तोड़ा है. लगातार 12वें दिन पाक ने सीजफायर तोड़ा है.पाक सेना ने पुंछ में LoC के पास गोलीबारी की.  कुपवाड़ा, बारामूला और पुंछ सेक्टर में फायरिंग की. राजौरी, मेंढर और नौशेरा सेक्टर में भी फायरिंग की गई. सुंदरबनी और अखनूर में भी फायरिंग की गई. भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया. 

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान में तनाव बरकरार है. भारत सरकार को सेना के मत से अवगत कराया गया है. भारतीय थल, वायु और नौसेना अध्यक्ष का इस बात पर एक मत है. सरकार को जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिए. हालांकि सोशल मीडिया, TV बहस व विपक्ष का पूरा दबाव है. भारत को जल्दी ही मजबूती से पहलगाम के बदले की कार्रवाई करनी चाहिए. इधर, रिटायर्ड ले.जनरल, सर्वजीत सिंह ढिल्लो का कहना है कि आक्रमण कब और कैसे करने का निर्णय, भावना या दबाव में नहीं लेना चाहिए ?

बंद कमरे में हुई बैठक में गिड़गिड़ाया पाकिस्तान :
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान UNSC से गिड़गिड़ाया है. बंद कमरे में हुई बैठक में पाकिस्तान गिड़गिड़ाया है. भारत की गैर-मौजूदगी के बीच UNSC में भी पाकिस्तान की किरकिरी हुई है. भारतीय समयानुसार देर रात एक बजे बंद कमरे में बैठक हुई.  

इस दौरान राजदूतों ने दोनों देश से संयम बरतने और बातचीत करने की अपील की है. UNSC और न ही किसी देश में बयान जारी किया है. बैठक में आदत से मजबूर पाकिस्तान ने शराफत का ढोंग किया. लेकिन परिषद ने अब तक इसे कोई तवज्जो नहीं दी है.