पोकरण में आसमान में घूमता दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, शहर के पास लगातार हो रहे तेज धमाके

पोकरण में आसमान में घूमता दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, शहर के पास लगातार हो रहे तेज धमाके

पोकरणः पोकरण में आसमान में पाकिस्तानी ड्रोन घूमता दिखा है. पाकिस्तानी ड्रोन हमले का लगातार प्रयास कर रहा है. आर्मी केंट सहित आसपास के क्षेत्र में हमले के प्रयास हो रहे है. आर्मी एयर डिफेंस की ओर से ड्रोन पर लगातार फायर किए जा रहे है. जानकर सूत्रों के हवाले से खबर है कि आसमान में ही ड्रोन को मार गिराने के प्रयास किए गए है. शहर के पास लगातार तेज धमाके हो रहे  है. 

इससे पहले उरी और पुंछ के बाद कुपवाड़ा में भी फिर फायरिंग शुरू हो गई है. LoC पर पुंछ में 2 गोले गिरे है. पड़ोसी देश ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ के सीमावर्ती क्षेत्र में दो गोले दागे है. जिसके बाद भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. 

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं. जिसके बाद उरी सेक्टर में सायरन बजने लगे और लोग सतर्क हो गए. सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण इलाके में अलर्ट है.