नई दिल्ली: बौखलाए पाकिस्तान ने फिर परमाणु हमले की धमकी दी है. ख्वाजा आसिफ ने परमाणु हमले की धमकी दी है. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान परमाणु हमले के करीब है. शहबाज शरीफ और कई दूसरे मंत्री भी परमाणु हमले का डर दिखा चुके है. आपको बता दें कि भारत ने आतंकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया. भारत ने 15 शहरों में सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश नाकाम की. भारतीय सेना ने लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम उड़ा दिया. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ड्रोन अटैक किया गया. भारत के हमले में रावलपिंडी स्टेडियम तबाह किया गया. आज रात को स्टेडियम में होने वाला मैच था. रावलपिंडी स्टेडियम में भारी नुकसान हुआ. कई विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग नहीं खेलना चाहते है. रावलपिंडी में PSL के मुकाबले रद्द किए गए.
ईरान से ड्रोन खरीदेगा पाकिस्तान:
पाकिस्तान के लाहौर में ड्रोन अटैक किया गया. लाहौर के आर्मी कैंट इलाके में धमाका हुआ. कराची के आर्मी बेस पर भी धमाके हुए. धमाके के बाद कराची आर्मी बेस इलाका सील किया गया. ड्रोन अटैक से पाकिस्तान में खलबली मच गई. पाकिस्तान प्रधानंमत्री इमरजेंसी मीटिंग की. शहबाज शरीफ इमरजेंसी मीटिंग कर रहे है. पाकिस्तान ईरान से ड्रोन खरीदेगा. पाकिस्तान ईरानी शाहिद-136 खरीदेगा.
भारत पर हमला करने चला था पाकिस्तान:
आपको बता दें कि पाकिस्तान भारत पर हमला करने चला था. भारत ने हवा में ही पाकिस्तानी मिसाइल को ध्वस्त किया. भारत ने नाकाम की 15 शहरों में सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की गई. भारतीय सेना ने लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम उड़ा दिया. भारत ने पहली बार S-400 सुदर्शन चक्र वासु रक्षा मिसाइल का प्रयोग किया. कल रात भारत की ओर बढ़ रहे लक्ष्यों पर मिसाइल दागी. पाकिस्तान के हमले के बाद भारत ने आतंकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.