जयपुर: राजस्थान का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ टूरिज्म हब गुलाबी नगर बना. वर्ष 2024 में पर्यटकों की आवक के सभी पिछले रिकॉर्ड टूट गए. वर्ष 2024 में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के लिए जयपुर 7 लाख 25 हजार 915 पर्यटक आए. सर्वाधिक 3 लाख 17 हजार 397 पर्यटकों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का विजिट किया.
चिड़ियाघर देखने भी 2 लाख 51 हजार 959 पर्यटक पहुंचे. कुल 83 हजार 873 पर्यटकों के साथ हाथी गांव तीसरे स्थान पर रहा. देश की सबसे लोकप्रिय लेपर्ड सफारी के लिए 41 हजार 77 पर्यटक झालाना पहुंचे. आमागढ़ लेपर्ड सफारी के लिए आने वालों की संख्या 12 हजार 204 रही. नाहरगढ़ लॉयन सफारी के लिए 18 हजार 115 और टाइगर सफारी के लिए 1290 पर्यटक पहुंचे.
#Jaipur: प्रदेश का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ टूरिज्म हब बना गुलाबी नगर
— First India News (@1stIndiaNews) February 11, 2025
वर्ष 2024 में पर्यटकों की आवक के टूटे सभी पिछले रिकॉर्ड, वर्ष 2024 में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के लिए जयपुर आए...#RajasthanWithFirstIndia @my_rajasthan @ForestRajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/1WTWFARjiz
जयपुर देश का एकमात्र शहर जहां दो लेपर्ड सफारी, जबकि एक-एक लायन, टाइगर और हाथी सफारी, बायोलॉजिकल पार्क, रेस्क्यू सेंटर और चिड़ियाघर भी गुलाबी नगर की शान बन रहे है. जल्द ही नाहरगढ़ में तीसरी लेपर्ड सफारी शुरू करने की वन विभाग तैयारी कर रहा है. मुहाना वेटलैंड में भी इस वर्ष बर्ड वॉचिंग शुरू की जा सकती है. पुराने चिड़ियाघर में विशाल बर्ड एवियरी बनाने की भी वन विभाग तैयारी कर रहा है.