पाकिस्तान पर अटैक के बाद पहली बार पीएम मोदी का संबोधन, कहा-चंद्रयान-2 ने अहम तस्वीरें भेजी,भारतीय अंतरिक्ष यात्री जल्द स्पेस में जाएंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया. पाकिस्तान पर अटैक के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया. भारत की अंतरिक्ष ताकत को लेकर पीएम मोदी जानकारी देते हुए कहा कि चंद्रयान-2 ने अहम तस्वीरें भेजी. चंद्रयान-1 ने पानी की खोज में मदद की. गगनयान हमारी महत्वकांक्षाओं को दिखाता है. भारतीय अंतरिक्ष यात्री जल्द स्पेस में जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल अंतरिक्ष अन्वेषण पर वैश्विक सम्मेलन के लिए रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश प्रसारित किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि अंतरिक्ष सिर्फ़ एक गंतव्य नहीं है. यह जिज्ञासा, साहस और सामूहिक प्रगति की घोषणा है. भारतीय अंतरिक्ष यात्रा इसी भावना को दर्शाती है. 1963 में एक छोटे रॉकेट को लॉन्च करने से लेकर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरने वाला पहला देश बनने तक, हमारी यात्रा उल्लेखनीय रही है.