मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025 - विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों से आर्टिस्ट, इनोवेटर्स, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ, एक ही छत के नीचे एकत्रित हुए हैं. एक तरह से आज यहां ग्लोबल टैलेंट और ग्लोबल क्रिएटिविटी के एक ग्लोबल इको-सिस्टम की नींव रखी जा रही है.यह वाकई एक 'वेव' है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने WAVES-2025 का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि WAVES सिर्फ एक शब्द नहीं,लहर है. देश विदेश से जुटे सभी महानुभावों को बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय सिनेमा देश की संस्कृति की आवाज है. हमने भारतीय सिनेमा के अनेकों दिग्गजों को याद किया.WAVES कुछ कर दिखाने का मंच है. गांधीजी के भजन को दुनियाभर के कलाकारों ने आवाज दी. दुनियाभर में भारतीय सिनेमा की गूंज है. विकसित भारत यात्रा अभी शुरू हुई है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है. भारतीय सिनेमा दुनिया के हर कोने तक पहुंचा. हमारे यहां संगीत और नृत्य एक साधना है. पीएम मोदी ने WAVES-2025 का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि WAVES सिर्फ एक शब्द नहीं, लहर है. पीएम मोदी ने देश विदेश से जुटे सभी महानुभावों को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि अभी WAVES में और खूबसूरत लहरें आना बाकी है. WAVES से हर युवा क्रिएटिव वर्ल्ड से जुड़ेगा. WAVES का मतलब लोगों को एक साथ लाना है. आने वाले समय में WAVES को नई ऊंचाई मिलेगी. WAVES अवॉर्ड की भी लॉन्चिंग होगी.