कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने की सेना की तारीफ, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कैबिनेट को दी जानकारी, कहा-देश के लिए गर्व का पल

कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने की सेना की तारीफ, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कैबिनेट को दी जानकारी, कहा-देश के लिए गर्व का पल

नई दिल्ली: कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना की तारीफ की. प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कैबिनेट को जानकारी देते हुए कहा कि देश के लिए गर्व का पल है. सेना ने कम समय में सटीक हमला किया. आतंक के खात्मे तक चुप नहीं बैठेगे. कैबिनेट ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया. इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया. मोदी सरकार किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक:
भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए कार्रवाई की है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में करीब 90 आतंकियों को मारा गया है. भारत ने इस कार्रवाई को 'सिंदूर ऑपरेशन' कहा है. भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों का प्लान बनाया गया था. वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक को 'कायराना' बताया है. 

मुजफ्फराबाद में 2 स्ट्राइकः
4 ठिकाने पाकिस्तान में और 5 पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में है. पाकिस्तान में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट पर हवाई हमला किया गया. भारतीय सेना ने मुजफ्फराबाद में 2 स्ट्राइक की. बहावलपुर में तीसरी स्ट्राइक की. कोटली में चौथी और चक अमरू में पांचवीं स्ट्राइक, गुलपुर में छठी और भींबर में सातवां स्ट्राइक, मुरीदके में आठवीं और सियालकोट में नवीं स्ट्राइक की. 

राफेल से दागी गई स्कैल्प मिसाइलः
पाक में आतंकी ठिकानों पर राफेल से हमला किया गया है. फाइटर जेट राफेल से स्कैल्प मिसाइल दागी गई है. वायुसेना ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद क्षेत्रों को निशाना बनाया. ये इलाके लंबे समय से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते हैं. हमले में लश्कर और जैश के टॉप कमांडर ढेर हुए है. 

फाइटर जेट मार गिराएः
भारत ने पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट मार गिराए है. एक F-16 और एक JF-17 लड़ाकू विमान मार गिराया है. पंपोर में पाकिस्तान का JF-17 मार गिराया है. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने F-16 जहाज को धूल चटाई. F-16 विमान कश्मीर पर हमले की कोशिश कर रहा था.

पाकिस्तान ने एयर स्पेस किया बंदः 
भारतीय स्ट्राइक से पाकिस्तान खौफजदा है. पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस बंद किया है. पाकिस्तान से होकर गुजरने वाली फ्लाइट डायवर्ट हुई. अधिकांश इंटरनेशनल फ्लाइट्स ने अपना रास्ता बदला है. पाकिस्तानी एयर स्पेस पर सन्नाटा छाया है. लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट को बंद किया गया है. 

पाकिस्तान में अफरा-तफरीः
वहीं एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के स्थानीय अस्पतालों में भारी अफरा-तफरी का माहौल है. हालात को देखते हुए बहावलपुर, पंजाब में इंटरनेट बंद की आशंका है. पाक के पंजाब प्रांत में सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे. 

तीनों सेनाओं ने मिलकर चलाया ऑपरेशनः
भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन चलाया. आर्मी, नेवी, एयरफोर्स का ज्वॉइंट ऑपरेशन हुआ. तीनों सेनाओं के सिस्टम का इस्तेमाल हुआ. हमलों में अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ. सभी टारगेट्स की लोकेशन इंटेलिजेंस एजेंसियों ने मुहैया कराई थी.

2 न्यूक्लियर देश युद्ध के कगार परः
एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि 2 न्यूक्लियर देश युद्ध के कगार पर है. पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाई से युद्ध की नौबत है. दो परमाणु देश युद्ध की कगार पर आ गए है.