नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम का आज 121 वां एपिसोड आयोजित किया जा रहा है. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी देश-दुनिया को संबोधित कर रहे है. पीएम मोदी ने कहा कि आज मन में गहरी पीड़ा है. हर भारतीयों का खून खौल रहा है. पहलगाम हमले को लेकर देश में सब दुखी है. पीएम मोदी ने कहा कि हमें अपने संकल्पों को मजबूत करना है. जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को शांति पसंद नहीं आई. दुनिया के कई बड़े नेताओं ने फोन पर संवेदना जताई. भारतीयों की एकजुटता हमारी बड़ी ताकत है. PM मोदी ने कहा कि आतंकी जम्मू-कश्मीर की तबाही चाहते हैं. भरोसा देता हूं पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा. आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भारत के साथ है. पहलगाम में आतंकियों की कुंठित कायरता दिखी.
हर नागरिक उबल रहा गुस्से से:
मन की बात (Mann Ki Baat) के 121वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि आज जब मैं आपसे अपने दिल की बात कर रहा हूं, तो मेरे दिल में गहरी पीड़ा है. 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले ने हर नागरिक को दुखी कर दिया है. हर किसी को पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है.मैं समझता हूं कि आतंकवादी हमले की तस्वीरें देखने के बाद हर नागरिक गुस्से से उबल रहा है. मन की बात के 121वें एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम में हुआ यह हमला आतंकवाद को संरक्षण देने वालों की हताशा को दर्शाता है.ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, देश और जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को यह पसंद नहीं आया. आतंकी और उनके आका चाहते हैं कि कश्मीर एक बार फिर बर्बाद हो जाए इसलिए इतनी बड़ी साजिश रची गई. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है.हमें इस चुनौती का सामना करने के लिए अपना संकल्प मजबूत करना होगा.
इस जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि वैश्विक नेताओं ने मुझे फोन किया, पत्र लिखे, संदेश भेजे. सभी ने इस जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है.आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में पूरा विश्व 1.4 बिलियन भारतीयों के साथ खड़ा है. एक बार फिर, मैं पीड़ित परिवारों को आश्वासन देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा. इस हमले के साजिशकर्ताओं और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. मन की बात (Mann Ki Baat) के 121वें एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने पिछले महीने म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप की भयावह तस्वीरें देखी होंगी.भारत ने म्यांमार के लोगों के लिए तुरंत ऑपरेशन ब्रह्मा लॉन्च किया.
'वसुधैव कुटुम्बकम' हमारी परंपराओं और मूल्यों को समेटे हुए:
ऑपरेशन ब्रह्मा में भाग लेने वाले सभी लोगों पर हमें बेहद गर्व है. 'वसुधैव कुटुम्बकम' हमारी परंपराओं और मूल्यों को समेटे हुए है. संकट के समय में वैश्विक मित्र के रूप में भारत की त्वरित प्रतिक्रिया और मानवता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता हमारी पहचान बन रही है. "मन की बात (Mann Ki Baat) के 121वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि सचेत' ऐप आपको प्राकृतिक आपदा में फंसने से बचाने में मदद कर सकता है. इस ऐप को भारत के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया है.'सचेत' ऐप का उद्देश्य आपको हर संभव तरीके से सूचित और सुरक्षित रखना है. इस ऐप के जरिए आप मौसम विभाग से अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. यह ऐप कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी जानकारी प्रदान करता है.