नई दिल्लीः PM मोदी के सऊदी अरब दौरे में अहम फैसले हुए है. जिसमें SPP ने विभिन्न समितियों,उपसमितियों,कार्य समूहों के काम की समीक्षा की. भारत-सऊदी अरब SPP में अब चार समितियां होंगी. राजनीतिक, कांसुलरी और सुरक्षा सहयोग समिति, अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, निवेश और प्रौद्योगिकी समिति, रक्षा सहयोग पर एक नई मंत्रिस्तरीय समिति बनाने का निर्णय लिया गया है.
पर्यटन-सांस्कृतिक सहयोग पर नई मंत्रिस्तरीय समिति बनाने का निर्णय लिया गया है. 100 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश पर उच्च स्तरीय टास्क फोर्स, भारत में दो रिफाइनरियां स्थापित करने पर सहयोग करने पर सहमति, सऊदी अंतरिक्ष एजेंसी और भारत के अंतरिक्ष विभाग के बीच समझौता हुआ है.
सऊदी अरब और भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय में समझौता हुआ है. सऊदी अरब के SAADC और भारत के NADA में समझौता हुआ है. डोपिंग रोधी शिक्षा और रोकथाम के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता, सऊदी पोस्ट कॉर्पोरेशन और भारत के डाक विभाग में सहयोग पर समझौता हुआ है.